
चौक थाना क्षेत्र के जंगल में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 16 Sep, 2024
- 491
महराजगंज
महराजगंज,16 सितम्बर। जनपद के चौक थाना क्षेत्र के खोस्टा टोला मुरहिया में एक बीस वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के कृतपिपरा गांव निवासी प्रद्युम्न के रूप में हुई है, जो अपने मौसा के घर बरही कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सोमवार सुबह शौच के लिए घर से निकला युवक वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसका शव गांव के पश्चिम में स्थित जंगल में पाया गया।
प्रद्युम्न के गले पर चोट के निशान मिलने से संदेह की स्थिति पैदा हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही चौक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।
पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। चौक थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। मामले में परिजनों से तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसी संम्बन्ध में निचलौल क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है अभी मृतक के परिजनों से तहरीर नहीं मिला है नहीं मिला है। तहरीर मिलने के बाद मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पूरे मामले की जांच-पड़ताल जारी है, और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।